कुछ छोटे बिजनेस जो कम लागत में देंगे अच्छी कमाई
आइए जानते हैं कुछ ऐसे स्माल बिजनेस आइडिया के बारे में जिनसे आप एक अच्छी इनकम कर सकते हैं और छोटी मोटी नौकरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी । लेकिन इन बिजनेस को शुरू करने से खुद को पूरी तरह तैयार करें । अगर आप छोटे कस्बे या शहर में हैं तो यह बिजनेस आपको अच्छी कमाई देंगे।
१. फास्ट फूड बिजनेस
अगर आप भी उन्हीं में से एक है जिन्हें अपना खुद का फूड बिजनेस शुरू करना है पर आपके पास एक अच्छा सा बिजनेस आइडिया नहीं है। तो आसपास के फास्ट फूड या उसके साथ कुछ अन्य फूड आइटम्स शामिल कर इस बिजनेस को ट्राई कर सकते हैं ।
२. आइस्क्रीम वह कोल्डड्रिंक बेचने का बिजनेस
भारत में ज्यादातर तापमान उच्च रहता है तो गर्मी राहत और स्वाद या ठंडक के लिए आइस्क्रीम वह कोल्डड्रिंक ज्यादा पसंद करते हैं। बर्फ से बनी आइस्क्रीम व गोले गर्मी में लोगों को खूब भाते हैं ।
आइस्क्रीम की ज्यादा डिमांड की वजह से यह बिजनेस अच्छा चलता है। अगर आप पार्टी या शादी में आइस्क्रीम की सप्लाई करते हैं तो ठंडी के मौसम में भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
३. फल या सब्जी बेचने का बिजनेस -
सब्जी बेचकर बहुत कई लोग अपनी जीविका चलाते हैं। यह एक अच्छा स्वरोजगार है जो कोई भी कर सकता । थोक भाव आपको सब्जी लेनी है और फिर बाजार में या अच्छी जगह पर आपको इसे बेचना है।
फल बेचकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है। इसके रखरखाव के लिए आप को सही ध्यान देना चाहिए ।
४. बिसाती की दुकान
सही आइटम्स रखने हैं और ग्राहक बनाने हैं । इसमें महिला ग्राहक ज्यादा होती है, जिसमें शौक, श्रृंगार, नार्मल यूज के आइटम्स रहते हैं।
५. गन्ने का जूस बेचना -
गर्मी , बरसात में यह बिजनेस बहुत ही अच्छा चलता है ।लोग गन्ने का जूस पसंद करते हैं और यह सस्ता पड़ता है, इसलिए इसकी खूब बिक्री होती है ।
६. टिफिन सर्विस -
आजकल कस्बों और शहरों में बहुत से नौकरी करने वाले लोग खाने के लिए टिफिन लगवाते हैं ।
७. एलईडी बल्ब रिपेयरिंग -
Comments
Post a Comment