Posts

अब लगेगा सड़क पर थूकने पर जुर्माना

 सूरत में  सड़क पर थूकने से पहले हो जाएं सावधान, 1 अप्रैल से होगी दंड की कड़ी कारवाही सार्वजनिक रूप से गंदगी करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा

कुछ छोटे बिजनेस जो कम लागत में देंगे अच्छी कमाई

Image
आइए जानते हैं कुछ ऐसे स्माल बिजनेस आइडिया के बारे में जिनसे आप एक अच्छी इनकम कर सकते हैं और छोटी मोटी नौकरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी । लेकिन इन बिजनेस को शुरू करने से खुद को पूरी तरह तैयार करें । अगर आप छोटे कस्बे या शहर में हैं तो यह बिजनेस आपको अच्छी कमाई देंगे। १.  फास्ट फूड बिजनेस   अगर आप भी उन्हीं में से एक है जिन्हें अपना खुद का फूड बिजनेस शुरू करना है पर आपके पास एक अच्छा सा बिजनेस आइडिया नहीं है। तो आसपास के  फास्ट फूड या उसके साथ कुछ  अन्य फूड आइटम्स शामिल कर इस बिजनेस  को ट्राई कर सकते हैं । २.  आइस्क्रीम वह कोल्डड्रिंक बेचने का  बिजनेस  भारत में ज्यादातर तापमान उच्च रहता है तो गर्मी राहत और स्वाद या ठंडक के लिए आइस्क्रीम वह कोल्डड्रिंक ज्यादा पसंद करते हैं।  बर्फ से बनी आइस्क्रीम व गोले गर्मी में लोगों को खूब भाते हैं । आइस्क्रीम की ज्यादा डिमांड की वजह से यह बिजनेस अच्छा चलता है। अगर आप पार्टी या शादी में आइस्क्रीम की सप्लाई करते हैं तो ठंडी के मौसम में भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। ३.  फल या सब्जी बेचने का बिजनेस - सब्जी...